Best Positive Affirmation in Hindi

  Positive Affirmation in Hindi 


हेलो दोस्तों सुबह उठते ही आप इन पॉजिटिव अफार्मेसनको बोले। 

इन  अफार्मेसन को बोलने से आपका ब्रेन सक्सेस के लिए प्रोग्राम हो जायेगा। आपका दिन बहुत अचछा  से बीतेगा। और आप बहुत अचछा महसूस करोगे इसे रोग  बना ले। पॉजिटिव  अफार्मेसनको बहुत शक्तिशाली है जो आपके ब्रेन के लिम्बिक सिस्टम को प्रभावित करता है जो आपको मोटिवेशन  देता है। पुरे विश्व में अफार्मेसनको के ऊपर एक रिसर्च हुआ हैं , जिसमें यह पाया गया है जिन लोगों ने अफार्मेसनकोको मान लिया उनकी ज़िंदगा पूरी तरह  गई। 
चलिए शुरू करते है आज का पॉजिटिव अफार्मेसन :-


  • मैं ख़ुश हूँ। 
  • मैं स्वस्थ हूँ। 
  • मैं स्वतंत्र हूँ। 
  • मैं  सुंदर  हूँ। 
  • मैं Powerful हूँ। 
  • मैं Successful हूँ। 
  • मैं Confident हू मै अपने Life में सफलता हासिल करके रहूँगा। 
  • मैं सफलता की ओर बढ़ रहा हूँ। 
  • मैं  अच्छा भोजन ग्रहण करता हूँ। 
  • मैं बहुत मददगार हूँ। 



  •  मैं नकारात्मकता से दूर रहता हूँ।
  • मैं खुद को प्यार करता हूँ। 
  • मैं  एक अच्छा दोस्त हूँ। 
  • मैं  एक अच्छा इंशान हूँ।  
  • मेरा भविष्य मेरे हाथ मे है और मैं इसे उज्वल बना रहा हूँ। 
  • मैं अपना लक्क्ष्य पाकर रहूँगा। 
  • मैं हर बढ़ा से निपटने का हिम्मत रखता हूँ। 
  • मैं हमेशा खुश रहता हूँ। 
  • मेरे दोस्त मुझे बहुत पसंद हैं। 
  • मई अपने भवनाओं को नियंत्रित कर सकता हूँ। 
  • मैं हमेशा जो कहता हू वो करता हूँ। 


 
  •  मैं कॉन्फीडेंट हू की मै अपनी लाइफ में सफलता हासिल करके रहुँगा। 
  • मैं हर दिन खुद में सुधार करता जा रहा हूँ। 
  •   मैं पूरी तरहा से मोटिवेशन  से भरता जा रहा हूँ। 
  • मैं आत्मविश्वास और सकारात्मकता से भरा हुआ हूँ।
  • मैं प्यार और सम्मान के लायक हूँ।
  •  मैं निरोगी हूँ। 
  • मैं सबकी लाइफ में खुशी भरता हूँ। 
  • मैं बहुत बुद्धिमान हूँ। 
  • मैं एक सफल इंशान हूँ। 
  • मेरा दिन आज बहुत अच्छा बीतेगा। 





ये सभी अफार्मेशन बहुत शक्तिशाली है इन्हे आप प्रतिदिन नियमित रूप से दोहराये। ये पॉजिटिव अफार्मेसन को बोलने से आपको आपके अंदर से मोटिवेशन मिलेगा। उम्मीद है इन बेस्ट पॉजिटिव अफार्मेसन को बोलने से आपकी लाइफ बदलेगी धन्यवाद। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post